रिपोर्ट : राहुल बहल
विकासनगर विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने आज एक बयान देते हुए बताया कि कैनाल रोड विकासनगर के सुधारीकरण का कार्य नये सिरे से 9 करोड़ 50 लाख रुपये की लागत से अब शुरू कर दिया जायेगा जिसकी धनराशि स्वीकृत हो चुकी है और टेंडर भी हो चुका है। उनका ये वीडियो बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई खास तौर पर कैनाल रोड से संबंधित लोग एवं व्यापारी खासे उत्साहित नजर आये। लोगों ने विधायक मुन्ना सिंह चौहान का सोशल मीडिया पर आभार भी जताया उनका धन्यवाद किया।
पिछले कई सालों से इस मार्ग की खस्ताहाल स्थिति के चलते लोग परेशान हो रहे थे खास तौर पर बरसात में लोगों के लिये यहाँ बड़ी समस्या बनी हुई थी। लेकिन अब विधायक मुन्ना सिंह चौहान के विशेष प्रयास से इस रोड का नंबर भी आ ही गया।
लेकिन जैसी कि उम्मीद थी कैनाल रोड मामले में विधायक मुन्ना सिंह चौहान द्वारा आज दिये गये बयान के बाद कुछ आरोप प्रत्यारोप हो सकते हैं। जिसके बाद हुआ भी कुछ ऐसा ही अब कांग्रेस के लोग इस मामले में कूद पड़े हैं और सोशल मीडिया पर अपनी बात रख रहे हैं।
असल में कैनाल रोड विकासनगर की दयनीय स्थिति पर बरसात के मौसम में कांग्रेस के लोगों ने एक धरना प्रदर्शन शुरू किया था ताकि सरकार की आंखें खुल सकें और यह सड़क नये तरीके से पुनः बन सके जिससे कि विकासनगर के बेहद महत्वपूर्ण इस मार्ग पर लोगों को परेशानियों का सामना ना करना पड़े। हालांकि समस्या को देखते हुए या जन दबाव में विभाग द्वारा पूर्व में सड़क की मरम्मत का काम चलाऊ कार्य कराया गया था जिससे कोई फर्क नहीं पड़ा उल्टा सड़क के हाल पहले से भी ज्यादा खराब हो गये थे।
दरअसल जुलाई माह में कांग्रेस के धरना प्रदर्शन के वक्त सत्ता पक्ष के कुछ लोगों ने दावा किया था कि लगभग दस करोड़ रुपये की धनराशि कैनाल रोड के लिये स्वीकृत हो चुकी है और बरसात के बाद सुधारीकरण का कार्य शुरू कर दिया जायेगा। ये खबरें उस वक्त समाचारपत्रों में भी प्रकाशित हुई थी। जबकि कांग्रेस नेता संजय किशोर और शम्मी प्रकाश का उस वक्त कहना था कि भाजपा के लोग भ्रमित कर रहे हैं कोई स्वीकृति सरकारी स्तर पर कैनाल रोड के लिये नहीं हुई ना ही कोई बजट पास हुआ बल्कि कांग्रेस द्वारा मजबूती से इस जन समस्या को उठाने पर बन रहे दबाव के चलते भाजपा के लोग केवल जनता को गुमराह करने का काम कर रहे हैं।
आज सात माह बाद उसी बात को पुनः उठाते हुए कांग्रेस नेता संजय किशोर ने अपने बयान में कहा कि पूर्व में हमारे धरना प्रदर्शन के वक्त सत्ता पक्ष के जन प्रतिनिधियों ने दावा किया था कि कैनाल रोड को बनाये जाने की स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है लेकिन उनका उस वक्त का वो कथन पूरी तरह से असत्य था आज ये बात स्पष्ट हो चुकी है क्योंकि कैनाल रोड को स्वीकृति आज वर्तमान में मिली है जो कि कांग्रेस द्वारा बनाये गये जन दबाव के चलते संभव हुआ।
