Report : Rahul Bahal
जौनसार बावर के एक अति महत्वपूर्ण विषय को लेकर पूर्व जिलापंचायत अध्यक्ष मधु चौहान ने उच्च न्यायालय नैनीताल का दरवाजा खटखटाया है।
दरअसल उत्तराखण्ड राज्य गठन के वक़्त जारी नोटिफिकेशन में अंग्रेजी त्रुटि के चलते सर्टिफिकेट में जौनसारी शब्द जानसारी पढ़ा जा रहा है। ऐसे में जौनसार बावर के युवाओं को केंद्रीय स्तर पर सरकारी नौकरी पाने में अत्यधिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा। हाल ही में केंद्र सरकार की नौकरियों में यहाँ के कुछ युवाओं को जब नियुक्ति में भारी समस्याएँ हुई तो मामले ने तूल पकड़ा हालांकि राज्य सरकार स्तर पर ऐसी कोई समस्या जौनसार बावर के युवाओं को नहीं आ रही हैं। वहीं लंबे वक़्त से इस मामले में इस त्रुटि को सही करने के लिये उत्तराखण्ड से सरकारी एवं गैरसरकारी स्तर पर कागज़ी कार्यवाई चल रही है लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो पाया।
इस मामले में “News Height” से की गई बातचीत में मधु चौहान ने बताया कि केंद्रीय ST आयोग सहित केंद्रीय स्तर पर उत्तराखण्ड से हुई बहुत सी कोशिशों के बाद जब कोई हल नहीं निकला और यह सुनिश्चित हुआ कि यह त्रुटि राष्ट्रपति स्तर या संसद में प्रस्ताव के बाद ही सही हो पायेगी जो कि एक अत्यंत बड़ी एवं मुश्किल प्रक्रिया है तो ऐसी स्थिति में हमें न्यायालय की शरण में जाना पड़ा। उन्होंने बताया कि क्योंकि अभी न्यायालय की ओर से हमें कोई जवाब नहीं मिला है तो इससे ज्यादा अभी कुछ नहीं कहा जा सकता।
