रिपोर्ट : राहुल बहल
देवभूमि को दानव भूमि नहीं बनने देंगे : UKD
विकासनगर में आज उत्तराखण्ड क्रांति दल के केंद्रीय संरक्षक सुरेंद्र कुकरेती के नेतृत्व में UKD के तमाम पदाधिकारीयों एवं कार्यकर्ताओं ने UCC के विरोध में सरकार के खिलाफ हल्ला बोल दिया।
UCC में दो बिंदुओं पर घोर आपत्ति करते हुए UKD ने PM मोदी को संबोधित एक ज्ञापन तहसीलदार विकासनगर को सौंपा जिसमें UCC में संशोधन किये जाने की मांग की गई है।
इस दौरान सुरेंद्र कुकरेती ने बताया कि हम देवभूमि को दानव भूमी नहीं बनने देंगे। UCC के तहत जारी लिव एंड रिलेशन जैसे असभ्य प्रचलन एवं एक साल से उत्तराखण्ड में रहे किसी भी व्यक्ति को स्थानीय निवासी मान लेना हम बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेंगे। ये उत्तराखण्ड की मूल भावनाओं से खिलवाड़ है। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इसमें हस्तक्षेप करना चाहिए।
