“News Height”
रिपोर्ट – राहुल बहल
चकराता के लोखंडी में देररात से एक बार फिर जमकर बर्फबारी शुरू हो गयी है। मौसम विभाग द्वारा जारी बर्फबारी के पूर्वानुमान पर लोखंडी पहुँचे पर्यटक सुबह से ताजा बर्फबारी देखकर काफी खुश दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान चकराता के कोटी कनासर, लोखंडी, मोइला टॉप, खड़म्बा, बुधेर, देववन, आदि ऊंची चोटियाँ एक बार फिर बर्फ से लकदक नजर आ रही हैं।
इस सीज़न में लोखंडी में सबसे ज्यादा बर्फबारी देखने को मिली है, जिसके चलते काफी संख्या में पर्यटक लोखंडी पहुँचे हैं, वहीं पर्यटन व्यवसायी भी खासे उत्साहित हैं। पर्यटकों ने लगातार इस सीजन में लोखंडी पहुँच कर बर्फबारी का लुफ्त उठाया है।
वहीं चकराता केंट में इस सीजन में अभी तक कुछ खास बर्फबारी देखने को नहीं मिली है जहाँ पर्यटन व्यवसायियों को भारी बर्फबारी का अभी इंतजार है।
