*उत्तरकाशी*
एंकर – राजस्व उप निरीक्षक वीरपुर- नकुरी को कालर द्वारा दुरभाष से अवगत कराया गया है। कि आज दिन में करीब 1.20 बजे पर तहसील डुण्डा अन्तर्गत दो लोगों की भागीरथी में बहने की सूचना मिली। जिनका नाम कु० सोनम पुत्री सोबनसिंह व श्रीमती राजेश्वरी पत्नी श्री जगमोहन सिंह गाम कुंसी (भाटूसेरा) पट्टी बरसाली बताया जा रहा है। वे दोनों नाकुरी के पास स्थित नागेश्वर धाम के नीचे भागीरथी नदी में जल लेने गये थे।
लेकिन अचानक नदी में बह गयी है। जिसकी सूचना मिलते ही उप जिलाधिकारी डुण्डा, राजस्व टीम, एन०डी०आर०एफ०, एस०डी०आर०एफ०, पुलिस, मास्टर ट्रेनर/आपदा प्रबन्धन क्यूआरटी टीम मौके पर मौजूद है। सर्च अभियान अभी भी गतिमान है। इसके अतिरिक्त चिन्यालीसौड एस०डी०आर०एफ० गौताखोर टीम द्वारा भागीरथी नदी क्षेत्र में सर्च अभियान भी प्रारंभ कर दिया गया है। नदी में तेज बहाव के चलते सर्च अभियान में दिक्कत आ रही है। सर्च अभियान अभी भी जारी है।


