पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हरिद्वार पुलिस और बदमाशों के बीच देर रात सिद्धेश्वर महादेव मंदिर के पास, कनखल में मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश के पैर में गोली लगी है। घायल बदमाश को पुलिस ने इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस के मुताबिक कनखल थाना क्षेत्र में कुछ बदमाशो के घुसने की सूचना मिली थी। पुलिस ने जाल बिछाया
और बदमाशों को पकड़ने का प्रयास किया। इस बीच बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया। पुलिस की तरफ से जवाबी फायरिंग की गई। जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लग गई। घायल बदमाश मोहित पुत्र धर्मपाल निवासी अकोढा कलां कोतवाली लक्सर जिसकी उम्र करीब 34 वर्ष बताई गई है।
एसएसपी ने बताया कि घायल बदमाश
कनखल क्षेत्र में विगत दिनों हुई दोनों लूट की घटनाओं का मास्टरमाइंड है। पुलिस इनका आपराधिक इतिहास कंघाल रही है।


Click to comment
