चमोली
– कर्णप्रयाग – ग्वालदम राष्ट्रीय राजमार्ग जगह-जगह मलवा आने से आवाजाही बाधित
– नलगाव और पंती गधेरे में फटा बादल ,
– पंती विद्युत सब स्टेशन में घुसा मलवा , ट्रांसफॉर्म बह कर हाईवे पहुँचे
– देर शाम तक ही हाईवे हो पाएगा सुचारू, हाईवे पर जगह-जगह मलवा आने से हाईवे बाधित हो गया है
बीआरओ ने मौके पर जेसीबी मशीन भेज कर मलवा को हटाने का काम शुरू कर दिया है


