जनपद चंपावत के #टनकपुर #चंपावत राष्ट्रीय राजमार्ग में रात्रि में भारी बारिश होने के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग जगह-जगह पर मलवा एवं पत्थर आने के कारण बंद है।
पुलिस एवं प्रशासन द्वारा #राजमार्ग को खोले जाने के लगातार प्रयास किया जा रहे हैं। उक्त मार्ग में अभी भी कतिपय स्थानो में लगातार बारिश हो रही है जिससे अन्य स्थानों पर भी रोड बंद होने की संभावना बनी है।
अतः सभी से निवेदन है कि अति आवश्यक एल होने पर ही उक्त मार्ग में यात्रा करें तथा यात्रा शुरू करने से पूर्व जनपद चंपावत पुलिस के #हेल्पलाइन नंबर 112, 9411112984 पर कॉल कर सड़क मार्ग का अपडेट ले ले।


Click to comment
