यूथ कांग्रेस नेता व अधिवक्ता पर फायर झोंकने वाला शूटर गिरफ्तार, एक शूटर ने कोर्ट में किया सरेंडर
रुद्रपुर
_ यूथ कांग्रेस नेता व अधिवक्ता पर फायर झोंक कर घायल करने वाले एक शूटर को आखिरकार रुद्रपुर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी से घटना में प्रयुक्त एक तमाचा घटना में प्रयुक्त फोन भी बरामद कर लिया है। जबकि दूसरे शूटर ने रामपुर कोर्ट में सरेंडर कर दिया है। गिरफ्तार आरोपी ने पुलिस को घटना में शामिल और भी नाम बताए है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। इससे पूर्व पुलिस ने रैकी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।


