सड़क दुर्घटना रोकने को लेकर चलेगा व्यापक अभियान, कट होंगे बन्द, सड़कों का होगा सर्वे
रुद्रपुर : जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक लेते हुए जिलाधिकारी उदयराज सिंह ने सड़क दुर्घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए शहरी क्षेत्रों के सड़को की डिटेल सर्वे कर खतरनाक कटो को बंद करने के निर्देश दिये
, साथ ही सड़क के कटो, मोड़, डायवर्जनों पर कैटआई, साइनेज, रिफ्लेक्टर लगाने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि ओवर स्पीड, ओवर लोडिगं, नशे में वाहन चलाने, ड्राइविंग के दौरान मोबाईल प्रयोग व भार वाहनों में यात्रियों को परिवहन करने पर प्रतिबन्द लगाने हेतु नियमित पर्वतन अभियान चलाने के निर्देश एआरटीओ, पुलिस को दिये।
जिलाधिकारी ने दुर्घटना सम्भावित क्षेत्रों को चिन्हित करते हुए सुरक्षा उपाय के साथ ही स्पीड लिमिट साईनेज लगाने के निर्देश राष्ट्रीय राजमार्ग व लोनिवि के अधिकारियों को दिये। उन्होने कहा राष्ट्रीय राजमार्ग पर विभिन्न स्थानों पर जंपिगं जोने बने हुये है जिससे दुर्घटना की सम्भावना बनी रहती है इसलिए जंपिंग जोन स्थानों का एनएचएआई, एआरटीओ, पुलिस टीम को सयंुक्त रूप से सर्वे निरीक्षण कर राष्ट्रीय राजमार्ग के मानको के अनुसार सुधार कराना सुनिश्चित करें। उन्होने प्रोजेक्ट डायरेक्टर एनएचएआई को हाईवे पर साईनेज, लाईटिगं लगाने के निर्देश दिये। उन्होने काशीपुर में परमानंदपुर पुल के पास आईजीएल मोड दुरूस्थ करने के निर्देश दिये। उन्होने पुलभट्टा पर बरेली को जाने वाली हाईवे में चढ़ाई पर जो कट है उससे हमेशा दुर्घटना की सम्भावना बनी रहती है वह ब्लेक स्पार्ट भी चिन्हित है उसे ठीक करने हेतु एनएच हल्द्वानी, एनएचएआई, लोनिवि व पुलिस संयुक्त निरीक्षण कर शीघ्र सुधार प्रस्ताव बनाकर प्रस्तुत करने के निर्देश दिये

