रिपोर्ट : राहुल बहल
2025 नगर निकाय चुनाव में हुई भारी गड़बड़ियों की जाँच हेतु कांग्रेस द्वारा “मेरा वोट मेरा अधिकार” अभियान शुरू किया गया है जिसके तहत तिलक भवन विकासनगर में प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा बनाई गई “उत्तराखंड मताधिकार संरक्षण समिति” के सदस्य पंकज सिंह क्षेत्री ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए बताया कि यदि आपको बगैर बताए आपका नाम मतदाता सूची से काटा जाता है या आपका नाम गलत तरीके से दूसरे बूथ पर जोड़ा जाता है तो ऐसी स्थिति में जिन कर्मचारियों द्वारा यह कृत्य किया गया उनको सूचना के अधिकार के तहत चिन्हित करते हुए उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाई कांग्रेस करने का काम करेगी। उन्होंने बताया की सत्ता पक्ष के दबाव में इस तरह के कृत्य किये जा रहे हैं जिसे लोकतंत्र में बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। उन्होंने बताय कि कांग्रेस ने चुनाव से वंचित रहे ऐसे वोटरों के लिए फोन नंबर व ईमेल आईडी जारी की है जिस पर लोग अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। इस दौरान विकासनगर नगरपालिका अध्यक्ष धीरज बाॅबी नौटियाल एवं अन्य कांग्रेस पदाधिकारी मौजूद रहे
