तो क्या हरबर्टपुर नगरपालिका चुनाव में दबेगा नोटा, कांग्रेस के पूर्व कैबिनेट मंत्री नवप्रभात ने नोटा का उपयोग करने की क्यों करी अपील
हरबर्टपुर में नगरपालिका चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी यामिनी रोहिला के चुनाव लड़ने पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा रोक लगाने बाद अब कांग्रेस हरबर्टपुर की जनता से एक अलग ही अपील कर रही है। अगर इस अपील का असर हो गया तो एक बार फिर भाजपा की मुश्किल बढ़ सकती है। मामले में कांग्रेस के पूर्व कैबिनेट मंत्री नवप्रभात ने एक बयान देते हुए बताया कि इस चुनाव में हरबर्टपुर की वो जनता जो कांग्रेस प्रत्याशी को वोट देना चाह रही थी उन्हें नोटा पर वोट करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हरबर्टपुर में जिस तरह से सत्ता का दुरुपयोग कर लोकतांत्रिक व्यवस्था को चोट पहुँचाई गई है उसका विरोध करने का अभी जनता के पास मौका है जनता को नोटा के जरिए जवाब देना चाहिए।
