जनपद पौड़ी के कोटद्वार में एक निजी स्कूल में 9 वीं क्लास में पढ़ने वाला एक 14 साल का बच्चा संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हों गया हैँ.बीते रोज स्कूल से छुट्टी होंने के बाद 9 वीं कक्षा का यह छात्र अभी तक अपने घर नहीं पहुंचा हैँ. परिजनों से मिली तहरीर के आधार पर पुलिस नें लापता छात्र कों तलाश करना शुरू कर दिया हैँ.

