ED Raid in Uttarakhand: जिस मामले में पुलिस ने लगाई एफआर, उसमें ईडी ने की कार्रवाई
ED Raid in Uttarakhand करोड़ों रुपयों की धोखाधड़ी करने वाले बिल्डर जितेंद्र खरबंदा व अजय पुंडीर पर हाथ डालने में अब तक पुलिस कतराती रही। अब इसी मामले को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गंभीरता से लेते हुए दोनों आरोपितों से पूछताछ की है। आरोप है कि इन दोनों आरोपितों ने तीन बिल्डरों को 33 करोड़ रुपये का चूना लगाया है।
करोड़ों रुपयों की धोखाधड़ी करने वाले बिल्डर जितेंद्र खरबंदा व अजय पुंडीर पर हाथ डालने में अब तक पुलिस कतराती रही। दोनों के विरुद्ध राजपुर थाने में तीन मुकदमे दर्ज होने के बावजूद पुलिस की जांच धीमी गति से चल रही है। साक्ष्य होने के बावजूद भी दोनों के विरुद्ध मुकदमे कोर्ट के आदेश पर दर्ज किए गए।
आरोप है कि इन दोनों आरोपितों ने तीन बिल्डरों को 33 करोड़ रुपये का चूना लगाया है। दून वैली कोलोनाइजर्स से 12 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के मामले में तो पुलिस ने अंतिम रिपोर्ट (एफआर) तक लगा दी। अब इसी मामले को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गंभीरता से लेते हुए दोनों आरोपितों से पूछताछ की है।

