जेसीबी पर अचानक गिरा वोल्डर, चालक का एक पैर फंसा; एसडीआरएफ की दो टीमें रवाना
पिलंग मोटर मार्ग पर काम करने के दौरान अचानक जेसीबी के ऊपर से वोल्डर गिरा गया। इस दौरान चालक का पैर जेसीबी में फंस गया
पिलंग मोटर मार्ग पर एक जेसीबी कार्य कर रही थी। अचानक ऊपर से वोल्डर गिरा गया, जिस कारण जेसीबी चालक का एक पैर जेसीबी में फंस गया। एसडीआरएफ भटवाड़ी की दो टीमें एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी उत्तरकाशी को अवगत कराया गया है, जिनकी टीम घटनास्थल के लिए रवाना हुई है।

