देहरादून।
देहरादून में ED की छापेमारी।
रजिस्ट्री घोटाला मामले में छापेमारी।
कई बिल्डरों और भू माफिया के यहाँ हो रही है छापमारी।
सूत्रों के मुताबिक उत्तराखंड के अलावा 5 अन्य राज्यों में चल रही छापेमारी की कार्यवाही।
दिल्ली, यूपी, असम और पंजाब समेत कई राज्यों में छापेमारी चल रही है।
देहरादून और ऋषिकेश में भी चल रहा ईडी का छापा
फर्जी रजिस्ट्री घोटाले के संबंध में दून पुलिस द्वारा कुल 13 अभियोग पंजीकृत करते हुऐ घोटाले में शामिल अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई , फर्जी रजिस्ट्री घोटाले के अभियुक्तों द्वारा मनीलॉन्ड्रिंग की संभावनाओं और घोटाले के दृष्टिगत E.D को विस्तृत रिपोर्ट जनवरी 2024 में दी गई थी ।
आज जानकारी प्राप्त हुई की E.D द्वारा फर्जी रजिस्ट्री घोटाले के अभियुक्तों व अन्य के संबंध में दबिश दी जा रही है
आज ED द्वारा की जा रही कार्रवाई की जानकारी ED कार्यालय से ही प्रदान की जा सकती है इस सम्बंध में पुलिस के पास अभी कोई अधिकृत जानकारी नहीं है।

