-कांग्रेस के नाराज प्रदेश उपाध्यक्ष संगठन मथुरा दत्त जोशी क़ो कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने मनाने का किया प्रयास कल देर रात 2 घंटे की मीटिंग के बाद जोशी कार्यालय मे बैठने क़ो हुए तैयार लेकिन रखी दो मांग पिथौरागढ़ विधायक मयूख महर के खिलाफ कार्यवाई हो और पिथौरागढ़ जिलाध्यक्ष अंजू लुंठी क़ो जिलाध्यक्ष पद से हटाया जाए और किसी और क़ो मौका दिया जाए इस दौरान मथुरा दत्त जोशी की टीस एक बार फिर देखने क़ो मिली


