बच्चों को लेकर दो पक्ष में मारपीट…सिर फटा और आंख पर चोट आई, पांच लोगों पर केस दर्ज
काशीपुर में बच्चों को लेकर दो पक्ष में मारपीट हो गई। पुलिस ने दोनों पक्ष की तहरीर पर पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
काशीपुर में बच्चों को लेकर दो पक्ष में मारपीट हो गई। पुलिस ने दोनों पक्ष की तहरीर पर पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। ग्राम मिस्सरवाला निवासी आबिद ने दी तहरीर में बताया कि बीती 15 अगस्त की शाम उसका बेटा कासिम घर के बाहर खेल रहा था। इसी दौरान पड़ोसी फुलजहां की बेटी अकसरा (14) से खेलने को लेकर विवाद हो गया।
कुछ देर बाद आरोपी फुलजहां, उसकी बेटी अकसरा, पति अब्दुला व उसका दोस्त सखावत हुसैन घर में घुस आए और मारपीट शुरू कर दी। मारपीट में उसका सिर फट गया और बेटे की आंख पर चोंट आई। उधर, फुलजहां ने दी तहरीर में कहा वह घर में बैठी थी। तभी पड़ोसी के की मुर्गियां उसके घर में घुस गईं।
उसकी बेटी अकसरा ने मुर्गियों को घर से भगा दिया। इस बात को लेकर आरोपी अफसरी, उसका बेटा अलफिसा ने बेटी को मारना-पीटना शुरू कर दिया। जब उसने अपनी बेटी को बचाया तो जासमीन पत्नी आबिद, जावेद व शाहिद व अफसरी ने हसिये से उसे घायल कर दिया। उसके पति ने उसे सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया।


