मेडिकल कॉलेज जोधपुर से भागकर दून अस्पताल पहुंची महिला डॉक्टर, मानसिक स्थिति नहीं बताई जा रही ठीक
एक महिला जोधपुर से भागकर दून अस्पताल पहुंची। महिला की मानसिक स्थिति ठीक नहीं बताई जा रही है।
मेडिकल कॉलेज जोधपुर से भागकर एक महिला (35) दून अस्पताल पहुंची हैं। महिला के पुलिस चौकी में बिठाया गया है। पता चला कि महिला एक डॉक्टर है, लेकिन उसकी मानसिक स्थिति कुछ ठीक नहीं है।
जोधपुर में महिला की गुमशुदा रिपोर्ट लिखवाई गई थी, जिसके बाद जोधपुर पुलिस महिला को ढूंढने देहरादून के लिए निकली। महिला एमडी फार्माकोलॉजी की डॉक्टर है। पीआरओ महेंद्र भंडारी ने महिला डॉक्टर के अस्पताल पहुंचने की पुष्टि की है

