देहरादून।
केदारनाथ में भाग्य की देवी और भगवान शिव दोनों हमारी पार्टी पर प्रसन्न है-हरीश रावत।
केदारनाथ की विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने हैं। जिसको लेकर कांग्रेस ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं ।…वहीं हरीश रावत ने जीत का दावा करते हुए कहा केदारनाथ सीट कांग्रेस जीत रही है ।.
जब उनसे सवाल किया गया? अगर पार्टी आपको टिकट देती है तो आप क्या केदारनाथ से चुनाव लड़ोगे? तो उन्होंने साफ तौर से कहा चुनाव लड़ने का एक समय होता है।…. अब लड़ने का समय है और आशीर्वाद देने का समय है। केदारनाथ में भाग्य की देवी और भगवान शिव दोनों हमारी पार्टी पर पर्सन है।

