हिल कटिंग के दौरान हादसा, पांडुकेश्वर गांव में घुसा बोल्डर और मलबा, मची अफरातफरी
इन दिनों बदरीनाथ हाईवे पर पांडुकेश्वर गांव के ठीक ऊपर चट्टान की कटिंग की जा रही है। बृहस्पतिवार को यहां कटिंग के दौरान अचानक बड़े-बड़े बोल्डर हाईवे के साथ ही गांव की ओर लुढ़क गए, जबकि कुछ बोल्डर एक घर में भी घुस गए।
बदरीनाथ हाईवे की हिल कटिंग के दौरान अचानक मलबा और बोल्डर पांडुकेश्वर गांव में घुस गया, जिससे आसपास अफरातफरी मच गई। गनीमत रही कि उस दौरान प्रभावित क्षेत्र में कोई आवाजाही नहीं कर रहा था और घर पर भी कोई नहीं था, जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया।
बोल्डरों से मकान का गेट, दरवाजे और खिड़कियां टूट गईं। गांव का पैदल रास्ता भी क्षतिग्रस्त हो गया। स्थानीय लोगों ने कार्यदायी संस्था पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा, हिल कटिंग के दौरान क्षेत्र में सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं किए गए हैं, जिससे यहां कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।
कार्यदायी संस्था एनएच की ओर से इन दिनों बदरीनाथ हाईवे पर पांडुकेश्वर गांव के ठीक ऊपर चट्टान की कटिंग की जा रही है। बृहस्पतिवार को यहां कटिंग के दौरान अचानक बड़े-बड़े बोल्डर हाईवे के साथ ही गांव की ओर लुढ़क गए, जबकि कुछ बोल्डर एक घर में भी घुस गए
प्रभावित खीम सिंह पंवार ने बताया, जिस समय पत्थर घर में आए उस वक्त कोई घर पर नहीं था, लेकिन मकान का गेट, दरवाजे और खिड़कियां टूट गई और पैदल रास्ता भी ध्वस्त हो गया। उन्होंने कार्यदायी संस्था से क्षतिपूर्ति की मांग की है। कहा, सड़क कटिंग के दौरान भारी लापरवाही बरती जा रही है।
वहीं, उपजिलाधिकारी चंद्रशेखर वशिष्ठ का कहना है कि भविष्य में इस तरह की घटना न हो इस संबंध में कार्यदायी संस्था को निर्देश दिए गए हैं। साथ ही सड़क कटिंग के दौरान सुरक्षा मानकों का ध्यान रखने को कहा है।

