अतिथि शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक भट्ट ने महानिदेशक शिक्षा से मिलकर अटेचमेंट निरस्त करने का किया अनुरोध।
दो माह के लिये एससीआरटी में अटैच हुए अतिथि शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक भट्ट ने कुछ नियमित शिक्षकों द्वारा सोशल मीडिया पर इसको मुद्दा बनाये जाने के बाद महानिदेशक से मिलकर अपना अटेचमेंट निरस्त करने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि महानिदेशक और सरकार की छवि धूमिल न हो इसको लेकर
वह महानिदेशक से मिले और एससीआरटी में अटेचमेंट निरस्त करने का अनुरोध किया। वही अभिषेक भट्ट ने कहा कि क्योकि उनके पास सीमित अवकाश होते हैं।काफी समय उनकी मांगों को लेकर कुछ प्रकरण लंबित थे जिसको लेकर दो माह के अटेचमेंट का अनुरोध किया गया था। उन्होंने कहा कि स्थायी और अस्थायी शिक्षक की नियुक्ति छात्रों के शिक्षण के लिये होती है। इसलिये अन्य सभी प्रकार के अटेचमेंट जहां भी है उनको भी छात्र हित मे निरस्त होना चाहिए।

