सूचना प्राप्त हुई कि अत्यधिक वर्षा के कारण श्री केदारनाथ मार्ग गौरीकुंड से सोनप्रयाग के मध्य अवरुद्ध हो गया है, जिसके चलते कई श्रद्धालु स्लाइडिंग जोन में फंसे हुए हैं। इन यात्रियों को सुरक्षित निकालने के लिए एसडीआरएफ टीम की तत्काल आवश्यकता थी।
श्री केदारनाथ धाम की यात्रा पर आए श्रद्धालुओं को गौरीकुंड से सोनप्रयाग के मध्य बने स्लाइडिंग जोन में फंसे पाया गया। इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए, एसडीआरएफ टीम ने मौके पर पहुंचकर सोनप्रयाग में लगभग 1,000 यात्रियों को स्लाइडिंग जोन से सुरक्षित रूप से बाहर निकाला।

Click to comment
