जौनसार बावर की लाइफ़ लाइन कालसी चकराता मुख्य मोटर मार्ग के डेंजर प्वाइंट जजरेट में मूसलाधार बारिश के बाद के ताजा हालात देखिये, किस तरह से पहाड़ी के टाॅप से बड़े पत्थर आ रहे हैं।
नजारा बेहद खतरनाक दिख रहा है, पहाड़ी से पत्थर और मलबा आने के कारण लगे जाम में दोनों और वाहनों में फंसे लोगों ने जब ये नजारा देखा तो सबकी सांसे हलक में अटक गई सांसे अटकना लाजिमी भी है सबको यहाँ से होकर जो गुजरना है।

