टिहरी- ब्रिकेंग-
टिहरी जनपद के भिलंगना ब्लॉक महेर गांव तल्ला मे आदमखोर गुलदार ने एक अौर 13 वर्षीय बच्ची को बनाया निवाला।
करीब 4 बजे की बतायी जा रही घटना।
गांव में बना दहशत का माहौल।
वन विभाग के खिलाफ ग्रामीण ने जताया आक्रोश। आदमखोर गुलदार को मारने की ग्रामीणों ने की मांग।
इस क्षेत्र में आदमखोर गुलदार की है तीसरी घटना।
इससे पहले 30 सितंबर पूर्वल गांव में 3 वर्षीय बच्चे को बन चुका है अपना निवाला।
जुलाई माह में भौंड़ गांव में 9 वर्षीय से बच्ची को बनाया था निवाला।

