माल्टा और गलगल का न्यूनतम समर्थन मूल्य घोषित, पिछले वर्ष की तुलना में हुई इतनी बढ़ोतरी
सी ग्रेड माल्टा का न्यूनतम समर्थन मूल्य नौ रुपये से बढ़ाकर 10 और पहाड़ी नींबू (गलगल) का न्यूनतम समर्थन मूल्य छह रुपये से बढ़ाकर सात रुपये किया गया है।
प्रदेश सरकार ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए सी ग्रेड माल्टा का 10 रुपये और पहाड़ी नींबू (गलगल) का न्यूनतम समर्थन मूल्य सात रुपये घोषित किया है। पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में एक रुपये की वृद्धि की गई है। कृषि मंत्री गणेश जोशी के मुताबिक, इसके लिए अनुमोदन किया जा चुका है। जल्द शासनादेश जारी कर दिया जाएगा।
कृषि मंत्री के मुताबिक, सी ग्रेड माल्टा का न्यूनतम समर्थन मूल्य नौ रुपये से बढ़ाकर 10 और पहाड़ी नींबू (गलगल) का न्यूनतम समर्थन मूल्य छह रुपये से बढ़ाकर सात रुपये किया गया है।
कहा, सरकार किसानों के कल्याण और उनकी आय दोगुनी करने की दिशा में लगातार काम कर रही है। इससे फल उत्पादकों को उचित दाम मिलेंगे, साथ ही स्थानीय फलों को एक नई पहचान मिलेगी। कहा, राज्य में कृषि और औद्यानिकी का समग्र विकास करते हुए किसानों की आय में गुणात्मक वृद्धि के लिए कई जन कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं।


