– रुड़की के सोलानी नदी पुल के निकट चेकिंग के दौरान पुलिस व बदमाश के बीच मुठभेड हो गई। मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने से बदमाश गंभीर रूप से घायल हो गया। पकड़ा गया बदमाश साजिद उर्फ़ पिस्टल निवासी काशीराम कॉलोनी लोहिया नगर मेरठ को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
एसएसपी परमेंद्र डोबाल ने बताया कि पकडे गए बदमाश से अन्तर्राज्यीय आर्म्स डीलर के कब्जे से 7 पिस्टल और एक तमंचा,कारतूस बरामद किया है। बदमाश पर दो दर्जन से अधिक मुकदमे उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड में दर्ज है।


