रोशनाबाद गांव में तालाब में डूबने से व्यक्ति की मौत, एसडीआरएफ ने बरामद किया शव
पुलिस की प्राथमिक जांच में सामने आया तालाब में डूबे व्यक्ति की का मानसिक संतुलन कमजोर था। वह तलाब में अचानक गिर और उसकी मौत हो गई।
हरिद्वार में सिडकुल थाना क्षेत्र के रोशनाबाद गांव में सोमवार को एक व्यक्ति की तालाब में डूबने से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने तालाब में सर्च अभियान चलाकर शव को बरामद कर लिया है।
वहीं, सिडकुल पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। पुलिस की प्राथमिक जांच में सामने आया तालाब में डूबे व्यक्ति की का मानसिक संतुलन कमजोर था। हालांकि पुलिस हर पहलुओं पर मामले की जांच में जुटी है।

