गढ़वाल के वीर सपूत दरबान सिंह नेगी जी के 110 साल पुराने सपने को मोदी जी ने किया साकार!
मोदी जी ने रेल गाड़ी को किस्से कहानियों से निकाल कर उत्तराखंड के कोने-कोने तक हकीकत में पहुंचाया।
इसलिए तो कहते हैं, सपने नहीं हकीकत बुनते हैं, तभी तो सब मोदी को चुनते हैं!
उत्तराखंड के जन-जन की ओर से आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का आभार।


