पाखरो मामले में ED ने जिस तरह से हरक सिंह रावत जैसे नेता को 12 घंटे पूछताछ के नाम पर ED दफ़्तर में बैठाये रखा जिसके बाद से हरक सिंह रावत बीजेपी पर फायर है उन्होंने साफ कहा की उन्हें फ़साने की कोशिश की जा रही है हरक ने कहा की अगर मै जिम्मेदार हूँ तो उस समय के मुख्यमंत्री भी उतने ही जिम्मेदार है
वही हरक सिंह रावत की चेतवानी,
बोले परेशान करोगे तो चुप नहीं रहूँगा, कहा बीजेपी मे डराकर शामिल नहीं करवा पाओगे, इस मामले मे पक्का ठाकुर हूँ, प्यार से कहोगे तो गला कटवा लूंगा, कहा नाम नहीं ले रहा हूँ लेकिन कुछ लोग लगे हैं ताकि मै परेशान हो जाऊ लेकिन ऐसा होगा नहीं सुनिए हरक सिंह क्या बोले

