Featured

Big breaking :-04 वर्षो से फरार चल रहा नशे का कारोबारी ₹10,000/- का ईनामी, टेक्निकल तरीके से दिल्ली एयरपोर्ट से किया गिरफ्तार

NewsHeight-App

 

दिवाली के बाद हरिद्वार पुलिस की शानदार कामयाबी

🎊 एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के कड़े अनुशासन में काम कर रही हरिद्वार पुलिस कर रही यादगार खुलासे

🟡 भूंसे के ढेर से सुई खोज लाई हरिद्वार पुलिस, लंबे समय तक किया जाएगा याद

🟡 04 वर्षो से फरार चल रहा नशे का कारोबारी ₹10,000/- का ईनामी, टेक्निकल तरीके से दिल्ली एयरपोर्ट से किया गिरफ्तार

 

 

 

🟡 विदेश भागने का बनाया था प्लान, प्लेन ✈️ में चढ़ने से ठीक पहले हरिद्वार पुलिस ने दबोचा

🟡 नशे की काली कमाई से आरोपी दुबई, थाईलेंड, मलेशिया आदि देशों की कर चुका है सैर, अब जा रहा जेल⛓️

“नशे के अवैध काले कारोबार में लिप्त सभी को, एक-एक कर जेल भेजा जाएगा :: एसएसपी हरिद्वार”

▫️▪️▫️▪️▫️▪️

पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर पूरे राज्य में ईनामी/ वांछित अपराधियों की धरपकड़ का अभियान चलाया जा रहा है जिसमें हरिद्वार पुलिस द्वारा लगातार बेहतर कार्रवाई करते हुए पूरे प्रदेश में नाम कमाया जा रहा है।

ताजा मामले में हरिद्वार पुलिस ने पुलिसिंग का एक ऐसा शानदार नमूना पेश किया है जो लंबे समय तक याद किया जाएगा।

 

 

 

 

एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल समय-समय पर क्राइम मीटिंग्स में ईनामी/वांछितों की गिरफ्तारी के लिए थानावाइज समीक्षा करते हैं और अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हैं। जिसके बढ़िया नतीजे अब सामने आ रहे हैं।

ऐसे ही एक मामले में बड़ी सफलता हासिल करते हुए थाना श्यामपुर पुलिस ने कड़ी मेहनत, बुद्धि विवेक का प्रयोग एवं केंद्र व राज्य स्तर की सरकारी एजेंसियों से उच्च स्तर का समन्वय व पत्राचार करते हुए 04 वर्षों से लगातार फरार चल रहे ₹10000/- के (गुप्त) ईनामी को दिल्ली एयरपोर्ट से दबोचा। यह इनामी इतना शातिर/गुप्त था कि इस तक पहुंचने के सभी रास्ते लगभग बंद थे।

🔴 क्या था मामला—

दिनाँक 22.07.2020 को S.T.F. देहरादून द्वारा अभियुक्त हितेश के कब्जे से 41 ग्राम अवैध स्मैक बरामद होने के आधार पर थाना श्यामपुर में मु०अ०सं० 175/2020 मुकदमा दर्ज हुआ जिसमें इन्वेस्टिगेशन के बाद मुख्य आरोपी हितेश कुमार के विरुद्ध दिनाँक 05.12.2020 को चार्जशीट कोर्ट भेजी गई और घटना में संलिप्त अन्य अभियुक्त विनय थापा का नाम प्रकाश में आने पर उसकी ढूंढ खोज शुरू हुई लेकिन विनय थापा को लाख कोशिशों के बावजूद भी खोजा नहीं जा सका क्योंकि विनय थापा का एड्रेस सिर्फ “प्रेमनगर, देहरादून” लिखा था जहां लाखों की संख्या में लोग रहते हैं। अतः पकड़े न जाने के कारण विनय थापा के खिलाफ मफरूरी में दिनाँक 15.12.2022 को चार्जशीट माननीय न्यायालय प्रेषित की गई।

🔴 आरोपी पर ईनाम किए गए घोषित–

तत्कालीन एसएसपी हरिद्वार द्वारा 2022 में फरार विनय थापा पर ₹5000/- एवं वर्तमान एसएसपी हरिद्वार द्वारा इनाम राशि बढ़ाकर दिनांक 01.03.2024 को ₹ 10,000 कर दिया गया।

🔴 अभियुक्त को पकड़ने का हरिद्वार पुलिस का ईमानदार प्रयास–

हरिद्वार “श्यामपुर” पुलिस द्वारा फरार ईनामी की तलाश में नई रणनीति पर काम करने का फैसला किया एवं मैन्युअली इस काम में जुट गई और ईनामी के एकमात्र पते “प्रेमनगर, देहरादून” पर काम करते हुए बेहद घनी आबादी वाले क्षेत्र में घर-घर जाकर साथ ही अपने पुराने मुखबिरों को सक्रिय करते हुए कई महीनों तक लगातार दिन-रात मेहनत की तब टुकड़ों में मिली जानकारी के आधार पर इतना ही पता चला कि एक ‘थापा’ नाम से एक था जो पूर्व में देहरादून में मोटर साइकिल का व्यापार करता था और राजपुर रोड पर अपने दोस्तों के साथ बार में स्नूकर खेलता था।

तब एक टीम ने प्रेमनगर से राजपुर रोड जाकर सभी स्नूकर खेलने वाले स्थानों को खंगाला और वहां से ये जानकारी हासिल की कि एक बार वर्ष 2019 में विनय थापा द्वारा विक्रय की गई मोटर साइकिल देहरादून के किसी थाना (शायद प्रेमनगर) पुलिस द्वारा सीज की गई थी जो कि विनय थापा के नाम पर ही रजिस्टर्ड थी।

इस पर टीम द्वारा अलग-अलग टीम बनाकर मेहनत करते हुए, एक टीम द्वारा थाना प्रेमनगर के रजिस्टरों को कई दिनों तक खंगालने के बाद उक्त मोटर साइकिल का नम्बर खोज निकाला और R.T.O ऑफिस से आईडी के तौर पर विनय थापा के आधार कार्ड एवं पासपोर्ट की जानकारी प्राप्त की।

जानकारी की गई तो घटना के उपरान्त अभियुक्त विनय थापा का दुबई, थाईलेंड, मलेशिया आदि देशों में फ्रिक्वेंटली यात्रा किया जाना प्रकाश में आया।

थाना श्यामपुर पुलिस की काम कर रही दूसरी टीम द्वारा आरोपी की इंस्टाग्राम 🆔 का भी पता लगाया गया और थाना पुलिस द्वारा उसे भी लगातार फॉलो कर ईनामी के क्रियाकलापों पर नजर बनाए रखी, उसकी आदतों, लाइफ स्टाइल को समझने का प्रयास किया।

🔴 लुक आउट सर्कुलर किया जारी (LOC)–

अलग-अलग टीमों द्वारा भेजी जा रही जानकारियों के आधार पर थाना श्यामपुर पुलिस द्वारा लोकल इंटेलीजेंस यूनिट के माध्यम से दिनाँक 29.10.2024 को अभियुक्त विनय थापा का LOC जारी हुआ। यह सभी कार्रवाइयां बेहद सचेत रहते हुए चुपचाप की गईं जिसका प्रतिफल भी हरिद्वार पुलिस को मिला।

🔴 दुबई जाने से ठीक पहले पकड़ा गया विनय थापा–

हरिद्वार पुलिस की कई महीनों की दिन रात की गई मेहनत से कल दिनाँक 01.11.2024 को फरार ईनामी विनय थापा के दिल्ली एयरपोर्ट पर विदेश यात्रा “दुबई” के लिए जाते समय ट्रेस आउट होने पर ब्यूरों ऑफ इमिग्रेशन विभाग द्वारा थाना श्यामपुर पुलिस को सूचित किया गया।

सूचना मिलते ही थाना श्यामपुर पुलिस टीम दिल्ली एयरपोर्ट पहुंची और ब्यूरो ऑफ इमिग्रेशन विभाग से समस्त कागजी कार्यवाही पूरी कर ईनामी/फरार अपराधी विनय थापा को हिरासत में लिया जो अवैध नशे के कारोबार से इतना पैसा कमा चुका था कि आसानी से देश-विदेश की यात्राएं करते रहता था।

🔴 पुलिस की सराहना–

कड़ी मेहनत कर ईनामी को खोज निकालने पर एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के सधे हुए नेतृत्व व थाना “श्यामपुर” पुलिस की हाड़-तोड़ मेहनत की आमजन द्वारा सराहना की जा रही है।

🎊 उक्त शानदार सफलता में थाना श्यामपुर में तैनात ASI इरशाद मलिक का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।

 










Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

न्यूज़ हाइट (News Height) उत्तराखण्ड का तेज़ी से उभरता न्यूज़ पोर्टल है। यदि आप अपना कोई लेख या कविता हमरे साथ साझा करना चाहते हैं तो आप हमें हमारे WhatsApp ग्रुप पर या Email के माध्यम से भेजकर साझा कर सकते हैं!

Click to join our WhatsApp Group

Email: [email protected]

Copyright © 2024

To Top