चतुर्थ बैच (प्रवेश परीक्षा 2020-21) के प्रशिक्षुओं ने जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान से द्विवर्षीय डी. एल. एड. प्रशिक्षण पूर्ण कर लिया है। यह सभी डी. एल. एड. प्रशिक्षु अब माननीय शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत जी के वादे के अनुसार प्राथमिक शिक्षक भर्ती के दूसरे चरण का इंतजार कर रहे हैं।
प्रशिक्षुओं का कहना है कि वह राज्य की प्राथमिक शिक्षा व्यवस्था में सुधार करने हेतु पूर्ण रूप से तैयार हैं और सरकार से यह अपील करते हैं कि प्राथमिक शिक्षा भर्ती का दूसरे चरण जल्द से जल्द शुरू किया जाए। इस मौके पर सूरज, शैलजा, अद्वैता व कपिल आदि मौजूद थे।
