ढोंगी बाबाओं के लिए काल बन रहा है ‘ऑपरेशन कालनेमि’
⭕️ धर्म की आड़ में ढोंग उत्तराखण्ड में नहीं चलेगा
⭕️ तंत्र-मंत्र का छलावा लगातार बेनक़ाब करती हरिद्वार पुलिस
⭕️ पुलिस ने आज 72 कालनेमियो के विरुद्ध की कार्रवाई ।
⭕️ विश्वास का शोषण करने वालों पर अब कानून की सख़्ती!
⭕️ धर्म की नगरी में बहरुपियों हो जाये सावधान
मुख्यमंत्री उत्तराखंड द्वारा चलाया जा रहे “ऑपरेशन कालनेमी” को सफल बनाने हेतु SSP हरिद्वार प्रमेन्द्र डोबाल (IPS) के नेतृत्व में जनपद में लगातार यह अभियान चलाया जा रहा है।
यह अभियान धर्म की आड़ में समाज को गुमराह करने वाले बहरुपियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई का प्रतीक बन रहा है।
जनपद के शहरी क्षेत्रों से लेकर देहात तक, ऐसे व्यक्तियों की पहचान कर कार्रवाई की जा रही है जो बाबा का भेष धरकर तंत्र-मंत्र, जादू-टोना जैसी गतिविधियों के माध्यम से स्थानीय नागरिकों एवं यात्रियों को भ्रमित कर रहे थे।
चेकिंग के दौरान ऐसे बहरुपी बाबा पाए गए, जो धार्मिक स्वरूप का अनुचित प्रयोग कर लोगों को आकर्षित कर रहे थे। इनके विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है जो लगातार जारी रहेगीl
