Featured

Big breaking :-NTF की बड़ी कार्रवाई- करोड़ों की स्मैक के साथ दो गिरफ्तार, अवैध हथियार बरामद

 

एनटीएफ की बड़ी कार्रवाई- करोड़ों की स्मैक के साथ दो गिरफ्तार, अवैध हथियार बरामद

उत्तराखंड एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स, कुमाऊं यूनिट ने राज्य में स्मैक की सबसे बड़ी बरामदगी है। टीम ने खटीमा में नशे के दो बड़े सौदागरों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 1 किलो 527 ग्राम स्मैक के साथ ही अवैध असलहे बरामद किए गए हैं। बरामद स्मैक की कीमत 4 करोड़ 50 लाख रूपये बताई गई है।

मुख्यमंत्री उत्तराखंड के ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ आयुष अग्रवाल द्वारा ड्रग्स के खिलाफ कार्यवाही करने के लिये एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) को उत्तराखण्ड के समस्त जनपदों में कड़ी निगरानी रखते हुये कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।

जिसके अनुपालन में आज उत्तराखण्ड एसटीएफ की एण्टी नारकोटिक्स टास्क फोर्स द्वारा थाना खटीमा क्षेत्र में स्थानीय पुलिस के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुए चकरपुर बनमंडी महादेव मंदिर के पास से दो व्यक्ति हरविंदर सिंह पुत्र कुलवंत सिंह निवासी शक्तिफार्म, सितारगंज, व जसंदीप सिंह पुत्र सुरेंद्र पाल सिंह निवासी जनता फार्म गौरी खेरा, सितारगंज को 01 किलो 527 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्तगणों उपरोक्त द्वारा पूछताछ पर बताया कि बरामद की गयी स्मैक को वह उत्तर प्रदेश के मीरगंज से बबलू नामक व्यक्ति से लेकर आया था। जिसको आज नेपाल में किसी लाला को बेचने जा रहे थे। एएनटीएफ टीम द्वारा पूछताछ में अन्य कई ड्रग्स तस्करों के नाम की जानकारी हुई है जिन पर अलग से कार्यवाही की जायेगी। तस्करी के धन्धे में लिप्त् अभियुक्तगण विगत 02 सालों से मीरगंज से स्मैक लाकर नेपाल मै अपने फिक्स एजेण्टों को सप्लाई करता है

एएनटीएफ टीम में निरीक्षक पावन स्वरुप, उप निरीक्षक विपिन चंद्र जोशो उप निरीक्षक विनोद जोशी, अपर उपनिरीक्षक जगवीर शरण, मुख्य आरक्षी मनमोहन सिंह,.आरक्षी वीरेंद्र चौहान, आरक्षी इसरार अहमद,थाना खटीमा पुलिस टीम उप निरीक्षक प्रियांशु जोशी, आरक्षी महेश रौंकली, ईशपाल आर्या शामिल थे।










Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

न्यूज़ हाइट (News Height) उत्तराखण्ड का तेज़ी से उभरता न्यूज़ पोर्टल है। यदि आप अपना कोई लेख या कविता हमरे साथ साझा करना चाहते हैं तो आप हमें हमारे WhatsApp ग्रुप पर या Email के माध्यम से भेजकर साझा कर सकते हैं!

Click to join our WhatsApp Group

Email: [email protected]

Copyright © 2024

To Top