पछवादून की हाॅट निकाय सीट विकासनगर में 69 प्रतिशत रहा मतदान, हार जीत का दावा करना हुआ मुश्किल, बहुत से खास लोगों की अटकी हुई हैं सांसे शारीरिक व्यवहार से दिख रहे असहज
विकासनगर में निकाय चुनाव का संग्राम अब थम गया है। भाजपा कांग्रेस सहित निर्दलीय प्रत्याशीयों के भाग्य का फैसला मत पेटीयों में बंद हो गया है। 25 जनवरी को जब मतगणना होगी तब किसके सर जीत का ताज सजेगा और किसके हाथ निराशा लगेगी ये साफ हो जायेगा बहरहाल चुनाव का शोर अब शांत हो गया है।
आज दिन भर लोग मतदान करते रहे और अपने-अपने मनपसंद प्रत्याशी की जीत का दावा करते रहे साथ ही हार जीत का समीकरण भी बनाते रहे। इस दौरान बहुत से लोग पार्टी का कैडर होने पर मतदान कर रहे थे तो बहुत से लोग राजनितिज्ञ गैर राजनितिज्ञ, अनुभवी गैर अनुभवी, जातिगत आधार को तरजीह देने की बात कह रहे थे। वहीं चुनावी विशेषज्ञों ने अंदाजन बताया कि विकासनगर में मतदान प्रतिशत कम रहता तो भाजपा प्रत्याशी पूजा चौहान गर्ग की मुश्किल बढ़ सकती थी
ऐसी स्थिति में धीरज बाॅबी नौटियाल को लाभ मिल सकता था। अगर मतदान प्रतिशत अधिक रहता तो पूजा गर्ग चौहान को लाभ मिलता और धीरज बाॅबी नौटियाल की मुश्किल बढ़ सकती थी। लेकिन विकासनगर चुनाव में मतदान लगभग 69 प्रतिशत होना बताया जा रहा है जो कि एक सामान्य मतदान बताया जा रहा है लिहाजा हार जीत का अंदाजा लगाना बेहद मुश्किल बना हुआ है।
वहीं एक महत्वपूर्ण खबर भी आज विकासनगर के चुनावी रण से निकलकर सामने आ रही है चर्चा है कि निर्दलीय प्रत्याशी मधुबाला खंपा रावत भी ठीक ठाक वोट ले जा रही है। आज बहुत से मतदाताओं ने खुद उन्हें वोट डालने की बात स्वीकार की है। ऐसे में वो भाजपा कांग्रेस किसका समीकरण बिगाड़ देंगी ये कह पाना थोड़ा मुश्किल है। बहरहाल विकासनगर का चुनाव किसी के पक्ष में एक तरफा जाता नहीं दिख रहा है। दोनों ही ओर के प्रत्याशी एवं उनके समर्थकों का शारीरिक व्यवहार असहज दिख रहा है। दोनों ही मुख्य प्रत्याशीयों के बड़े नेताओं के हाव भाव भी उत्साह से भरे नहीं थे। निश्चित ही डर का माहौल बना हुआ है, बहुत से लोगों की सांसे अटकी हुई हैं। अब बस एक दिन बीत जाने की बात है आगामी शनिवार को स्पष्ट हो जायेगा कि किसने कितना धन बल लगाया? कितना शराब कबाब का उपयोग किया? क्या जोड़ तोड़ हुआ। किसके साथ कितना भीतर घात हुआ? किसका कितना विरोध था? किसने कितना नुकसान पहुंचाया? किसने कितना फ़ायदा दिलाया? ये सब पता चल ही जायेगा।
