उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा जारी विज्ञापन संख्या-58/उ०अ० से०च०आ०/2024, दिनांक 14 मार्च, 2024 में विज्ञापित माध्यमिक शिक्षा विभाग, उत्तराखण्ड के अन्तर्गत सहायक अध्यापक (एल०टी०) के 1544 पदों हेतु लिखित प्रतियोगी परीक्षा 18 अगस्त, 2024 को प्रातः 11:00 बजे से अपराह्न 01:00 बजे तक राज्य के समस्त 13 जनपदों के 153 परीक्षा केन्द्रों में आयोजित की गयी।
पूर्व की परीक्षाओं की भांति आयोग द्वारा इस परीक्षा में भी अतिरिक्त सर्तकता व निगरानी बरती गयी जिस हेतु राज्य के कतिपय संवेदनशील परीक्षा केन्द्रों में लाइव सी०सी०टी०वी० तथा ए०आई० तकनीक के माध्यम से पायलट प्रोजेक्ट के तहत आयोग मुख्यालय से परीक्षा केन्द्रों की प्रत्येक गतिविधि पर नजर रखी गयी।
उक्त लिखित प्रतियोगी परीक्षा के लिए लगभग 51544 अभ्यर्थी नामांकित थे, जिनमें से लगभग 45720 अभ्यर्थी लिखित परीक्षा में सम्मिलित हुए। इस प्रकार लगभग 88.70 प्रतिशत अभ्यर्थी लिखित परीक्षा में उपस्थित हुए
।
सहायक अध्यापक (एल०टी०) के पदों के चयन से संबंधित उक्त लिखित परीक्षा को पारदर्शिता एवं शुचिता से संपादित कराए जाने हेतु पुलिस विभाग द्वारा प्रत्येक अभ्यर्थी की फ्रिस्किंग की गयी तथा लिखित परीक्षा में सम्मिलित सभी अभ्यर्थियों की बॉयोमेट्रिक उपस्थिति दर्ज की गयी। आयोग द्वारा समस्त परीक्षा केन्द्रों में किसी भी प्रकार की डिजिटल गतिविधियों को प्रतिबंधित करने हेतु जैमर भी स्थापित किये गये।
प्रेस विज्ञप्ति जारी किये जाने तक इस परीक्षा में किसी भी अप्रिय घटना या गड़बड़ी की कोई सूचना प्राप्त नहीं हुयी। इस परीक्षा के सफल संचालन हेतु, आयोग सभी परीक्षा केन्द्रों के केन्द्र अधीक्षक, जिला/पुलिस प्रशासन के समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों, सेवादाता एजेंसियों तथा आयोग प्रतिनिधियों का धन्यवाद ज्ञापित करता है।


