मुख्य निर्वाचन अधिकारी वी षणमुगम ने आज प्रेस वार्ता कर राज्य में मतदाताओं की संख्या को लेकर जानकारी दी।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी में बताया कि राज्य में कुल वोटरों की संख्या 8243423 है जिसमें पुरुषों की संख्या 4270597 है तो वहीं महिला मतदाता की संख्या 3972540 है । वही सबसे अधिक मतदाता 30 से 49 आयु वर्ग मैं है। दिव्यांग वोटरों की संख्या 69974 है। इसके साथ ही वी षणमुगम ने यह भी बताया कि 100 और इससे अधिक वर्षों के मतदाताओं की संख्या 1411 है।
वहीं मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने यहां संदेश भी दिया की अंतिम मतदाता सूची जारी होने से पहले जिनके वोटर आईडी कार्ड नहीं बने हैं वह अभी अप्लाई कर सकते हैं इसके लिए ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों विकल्प मौजूद है ।
