वर्तमान में जनपद में हो रही बर्षा के दृष्टिगत राष्ट्रीय राजमार्ग विभिन्न संवेदनशील स्थानों में अवरुद्ध होने की संभावना है। इसके दृष्टिगत रखते हुए यात्रा मार्ग पर चलने वाले वाहनों को यथा स्थान सुरक्षित स्थान पर रुकवाया जाए तथा प्रातः मार्ग सुचार होने की सूचना के उपरांत थी छोड़ जाए। उक्त संबंध में जिलाधिकारी महोदय द्वारा सख्त निर्देश दिए गए हैं कि उक्त आदेशों का अनुपालन तत्काल किया जाए किसी भी स्थिति में कोई घटना से जनहानि ना होने पाए। सड़क संबंधी विभाग प्रातः अति शीघ्र मार्ग सुचारु किया जाने की कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे।
बारिश के कारण सुरक्षा एहतियात बरतते हुए सभी जगह बैरियर लगा कर वाहनों को सुरक्षित स्थानों पर रोका जा रहा है। जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने रात्रि में वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद रखते हुए प्रातः को नियंत्रण कक्ष से निर्देश मिलने पर ही यातायात संचालित किए जाने के निर्देश दिए हैं।


