ओवरस्पीडिंग…80 किमी प्रति घंटा की गति वाले रोड पर 130 की गति से दौड़ रहे वाहन
राजधानी में बढ़ री सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण को परिवहन विभाग की ओर से विभिन्न जगहों पर चेकिंग अभियान चालाय जा रहा है।
परिवहन विभाग की टीम ने शहर के अलग-अलग हिस्सों मेें चेकिंग अभियान चलाकर ओवरस्पीडिंग और गलत दिशा में वाहन चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की है। टीम ने 190 वाहनों के चालान काटे हैं।
राजधानी में बढ़ री सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण को परिवहन विभाग की ओर से विभिन्न जगहों पर चेकिंग अभियान चालाय जा रहा है। मंगलवार को विभाग की ओर से ओवरस्पीडिंग और गलत दिशा में वाहन चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। इस दौरान टीम ने 190 वाहनों के चालान किए हैं।
देहरादून संभाग के आरटीओ शैलेश तिवारी ने बताया कि टीम ने आईएसबीटी, जीएमएस रोड, पटेल नगर और सहारनपुर रोड पर चेकिंग अभियान चलाकर वाहनों के चालान काटे हैं। इस दौरान तय से 50 किमी प्रति घंटा अधिक गति से दौड़ रही एक कार का चालान किया गया है।
इन वाहन के स्वामियों को परिवहन विभाग के कार्यालय में भी बुलाया जाएगा। इस दौरान उनके ड्राइविंग लाइसेंस भी रद्द किए जाएंगे। चेकिंग के लिए चार टीमों को लगाया गया था। इसमें एआरटीओ राजेंद्र विराटिया, स्वेता रौथाड़, अनुराधा पंत और एमडी पपनै आदि मौजूद रहे


