चोरो ने गर्मी में कोल्ड ड्रिंक से भरी पिकअप ही कर डाली चोरी,पुलिस ने किया खुलासा।
-गर्मी का पारा तेजी से बढ़ रहा है,ऐसे में रामनगर में एक चोर ने कोल्ड्रिन से भरे पीकअप वाहन को किया चोरी,पुलिस ने महज कुछ ही घंटो बाद सीसीटीवी कैमरों की मदद से मामले का किया खुलासा।-
आपको बता दे कि शनिवार की देर रात अज्ञात चोर द्वारा एक पिकअप वाहन चोरी करने के साथ ही उसमें भरी-भारी मात्रा में कोल्ड ड्रिंक भी चोरी कर ली गयी थी, रामनगर कोतवाली पुलिस ने घटना के महज कुछ ही घंटे में चोरी की गई पिकअप और उसमें भरी कोल्ड ड्रिंक की
बोतले भी बरामद करते हुए एक चोर को गिरफ्तार कर लिया,वहीं घटना के संबंध में जानकारी देते हुए रामनगर कोतवाली के कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि शनिवार की देर रात उत्तराखंड के जिला पौड़ी गढ़वाल के वीरोखाल निवासी शिव दर्शन सिंह ने रामनगर कोतवाली आकर बताया कि रामनगर एमपी इंटर कॉलेज तिराहा के समीप से अज्ञात चोर द्वारा उसका पिकअप वाहन तथा उसमें भरी कोल्ड ड्रिंक की पेटियां चोरी कर ली गई है
,घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने चोरों की तलाश को लेकर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगालने के बाद रामनगर के ऊंट पड़ाव के समीप रेलवे के खाली मैदान से चोरी की गई उक्त पिकअप एवं उसमें रखी 31 पेटी कोल्ड ड्रिंक की बरामद कर ली गई ,उन्होंने बताया कि इस दौरान पुलिस ने पिकअप वाहन के अंदर से सूरज आर्य निवासी टेडा रोड लखनपुर को भी गिरफ्तार कर लिया ,कोतवाल ने बताया कि इस मामले में उक्त चोर के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए उसे कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई की गई है।

