Featured

Big breaking :-त्योहारी सीजन में नकली शराब परोस मुनाफा कमाने की साजिश का हरिद्वार पुलिस ने किया भंड़ाफोड़

NewsHeight-App

दिवाली से पहले बड़ी अनहोनी को हरिद्वार पुलिस ने रोका

घट सकती थी बिहार जैसी घटना

दिवाली से पहले हरिद्वार पुलिस का बड़ा धमाका

कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोबाल का बहुआयामी नेतृत्व, नई ऊंचाइयां छू रहा

त्योहारी सीजन में नकली शराब परोस मुनाफा कमाने की साजिश का हरिद्वार पुलिस ने किया भंड़ाफोड़

 

 

 

जहरीली शराब कांड जैसी बड़ी विभीषिका की संभावनाओं से भी नही किया जा सकता इन्कार

एक्टिव पुलिसिंग का नमूना किया पेश, पकड़ में आयी नकली शराब बनाने की फैक्ट्री

भीड़भाड़ वाले पॉश इलाके में चल रहा था नकली शराब बनाने का गोरखधंधा, किसी को नहीं थी कानों👂कान खबर

चैकिंग के दौरान पकड़े गए संदिग्ध से सिलसिलेवार पूछताछ में खुले फैक्ट्री के राज

आरोपी शराब के ठेके पर कर चुका है काम, यू-ट्यूब के जरिए सीखा था नकली शराब बनाना

फरार साथी संग ठेके पर काम के दौरान हुई थी दोस्ती, दोस्त के बुलाने पर काम करने पहुंचा था हरिद्वार

फरार चल रहे एक अन्य आरोपी की तलाश के साथ-साथ गहरी पड़ताल में जुटी टीमें

फैक्ट्री पहुंची टीम ने भारी मात्रा में तैयार नकली शराब, कैमिकल, यूरिया, रैपर आदि किए बरामद

कोतवाली रानीपुर पुलिस की इस सुनहरी कार्यवाही को स्थानीय जनता ने सराहा

“जो भी हरिद्वार में गलत काम करेगा उसका एक एककर जेल जाना तय है, हम जल्दी ही और खुलासे भी करेंगे :: एसएसपी हरिद्वार”

कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के नेतृत्व में अलग-अलग आपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाकर आपराधिक तत्वों को सलाखों के पीछे भेजने के लिए हरिद्वार पुलिस द्वारा लगातार की जा रही मेहनत दृष्टिगोचर हो रही है।

हरिद्वार पुलिस दिन-रात मेहनत करते हुए एक से बढ़कर एक शानदार खुलासे कर रही है।

ताजा मामला कोतवाली रानीपुर क्षेत्र का है जहां पुलिस टीम ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए नकली शराब बनाने के पॉश कॉलोनी स्थित दुकान में बनाई गई फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए 01 आरोपी को दबोचने में सफलता हासिल की अन्य की तलाश जारी है।

क्या था अपराध करने का तरीका

दोनो आरोपी बेहद शातिर हैं। फरार आरोपी केमिकल लेकर आता था और फिर दोनों आरोपित मिलकर अल्कोहोलिक केमिकल में एक निश्चित मात्रा में पानी मिलाकर उसमे शराब जैसा रंग लाने के लिए फ़ूड कलर मिलाते थे तथा इस तैयार नकली शराब की तीव्रता बढ़ाने के लिए फिर इसमें यूरिया मिलाया जाता था।

तैयार की गई नकली शराब को ठेके से कम दाम में चलते-फिरते लोगो को बेचा जाता था। कम दाम के चलते ग्राहक भी हाथों हाथ मिल जाते थे।

कैमिकल भरे हुये,
 02 नीले रंग ड्रम -400 लीटर अल्कोहलिक कैमीकल नकली शराब बनाने मे प्रयुक्त,
 एक प्लास्टिक के कट्टे मे कुल-1000 ROYAL STAG शराब की बोतल के खाली ढक्कन,
 देशी शराब माल्टा मार्का के रैपर कुल-11 बण्डल,
 शराब पैकिंग के टैग के कुल-04 बण्डल उत्तराखण्ड शासन छपे हुये,
 08 भरे पव्वे नकली देशी शराब माल्टा मार्का,
 11 खाली पव्वे देशी शराब,
 02 किलोग्राम यूरिया,
 एक डिब्बा अजंता औरेज रेड फूड कलर,
 01 एक नीले रंग का कैम्पर,
 01 बाल्टी प्लास्टिक,
 01 कीप व पाईप का डुकड़ा

पुलिस टीम-
1- SHO रानीपुर कमल मोहन भंडारी
2- व0उ0नि0 मनोहर सिंह रावत
3- उ0नि0 विकास रावत
(प्रभारी चौकी गैस प्लांट)
4- हे0का0 गोपीचन्द
5- का0 गम्भीर तोमर
6- का0 संजय रावत
7- का0 अजय
8- का0 करन










Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

न्यूज़ हाइट (News Height) उत्तराखण्ड का तेज़ी से उभरता न्यूज़ पोर्टल है। यदि आप अपना कोई लेख या कविता हमरे साथ साझा करना चाहते हैं तो आप हमें हमारे WhatsApp ग्रुप पर या Email के माध्यम से भेजकर साझा कर सकते हैं!

Click to join our WhatsApp Group

Email: [email protected]

Copyright © 2024

To Top