उत्तराखण्ड पुलिस दूरसंचार राजपत्रित अधिकारी सेवा (संशोधन) नियमावली, 2024′ के प्रख्यापन के सम्बन्ध में।
प्रस्तावः- गृह विभाग के शासनादेश संख्या-147410 दिनांक 21.08.2023 द्वारा उत्तराखण्ड पुलिस दूरसंचार राजपत्रित संवर्ग के ढांचे में पूर्व से सृजित अपर पुलिस अधीक्षक (पुलिस दूरसंचार) ग्रेड वेतन-रू0 6600/- के कुल 06 पदों को विभाजित करते हुये अपर पुलिस अधीक्षक (पुलिस दूरसंचार) श्रेणी-एक ग्रेड वेतन-रू0 7600/- के 02 नवीन पद तथा अपर पुलिस अधीक्षक (पुलिस दूरसंचार) श्रेणी-दो, ग्रेड वेतन-रू0 6600/- के 04 नवीन पद सृजित किये गये हैं। साथ ही पुलिस अधीक्षक (पुलिस दूरसंचार) के वेतनमान को ग्रेड वेतन से रू० 7600/- से उच्चीकृत करते हुए ग्रेड वेतन रू0 8700/- किया गया है।
अतः पुलिस दूरसंचार राजपत्रित संवर्ग के उपरोक्त पुनर्गठित ढांचे के अनुसार संवर्ग की सेवा नियमावली में आवश्यक संशोधन किये जाने हेतु ‘उत्तराखण्ड पुलिस दूरसंचार राजपत्रित अधिकारी सेवा (संशोधन) नियमावली, 2024’ के प्रख्यापन सम्बन्धी प्रस्ताव पर मंत्रिमण्डल द्वारा अनुमोदन प्रदान किया गया है।


