फार्म हाउस में निकला विशालकाय अजगर, सांप के साइज को देख सब हैरान;VIDEO
वन विभाग के चौकी प्रभारी इंदर सिंह का कहना है कि फार्म हाउस में अक्सर कार्यक्रम होते हैं लेकिन शुक्रवार की रात कोई कार्यक्रम नहीं था जिस कारण लोगों में अपनी अफरा तफरी का माहौल नहीं था।बहादराबाद-धनौरी मार्ग स्थित एक फार्म हाउस में विशालकाय अजगर मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची बहादराबाद वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर अजगर को पकड़ लिया। फार्म हाउस में काम कर रहे कर्मचारियों ने राहत की सांस ली।
टीम ने राजाजी नेशनल पार्क के घने जंगल में अजगर को छोड़ दिया। वन विभाग के चौकी प्रभारी इंदर सिंह का कहना है कि फार्म हाउस में अक्सर कार्यक्रम होते हैं लेकिन शुक्रवार की रात कोई कार्यक्रम नहीं था जिस कारण लोगों में अपनी अफरा तफरी का माहौल नहीं था।
वन चौकी प्रभारी इंदर सिंह ने बताया कि शुक्रवार रात करीब साढ़े छह बजे सूचना मिली कि फार्म हाउस में विशालकाय अजगर घुस गया है। टीम ने करीब आधे घंटे का रेस्क्यू कर उसे पकड़ लिया।

