आज बाल दिवस के अवसर पर माध्यमिक अतिथि शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक भट्ट के द्वारा विद्यालय रा ई का बागी मठियांण गांव में अध्ययनरत समस्त छात्र छात्राओं को गुरु कृपा ट्रस्ट के संन्योजिका रेखा थपलियाल के माध्यम से सर्दियों को देखते हुए स्वेटर उपलब्ध कराये गए,
जिसमें विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री संजीव पाण्डेय जी, समस्त शिक्षक गण, प्रमोद जी, यशपाल भंडारी, साकेत लोदी, देवेंद पुंडीर, उदय सिंह जी सभी की गरिमामयी उपस्तिथि रही

