उत्तराखंड ऋषिकेश
यूआईटी देहरादून का छात्र गंगा में डूबा, तीन दोस्तो के साथ आया था ऋषिकेश, नीम बीच पर नहाते हुआ हादसा
_आज दोपहर देहरादून से ऋषिकेश घूमने आया यूआईटी देहरादून का छात्र गंगा में नहाते हुए डूब गया, जो अपने तीन दोस्तो के साथ आया था ऋषिकेश घूमने, नीम बीच पर नहाते हुआ हादसा सूचना पर एसडीआरएफ ने रेस्क्यू अभियान चला कर गोताखोर ने गंगा से बेहोशी की हालत में बाहर निकला जिसे नजदीकी अस्पताल भेजा गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित किया, युवक सुद्धोवाला देहरादून के यूआईटी कॉलेज का आदित्या कुमार था।

