रामनगर में बाइक की चपेट में आकर एक मासूम किशोर की हुई दर्दनाक मौत जबकि उसकी 2 वर्षीय बहन हुई गंभीर रूप से घायल।
शनिवार देर शाम रामनगर के ग्राम सांवल्दे क्षेत्र में सड़क किनारे नल से पानी भर रहे दो मासूम भाई बहनों को एक बाइक सवार युवक ने जोरदार टक्कर मार दी, इस दुर्घटना में जहां एक ओर मासूम किशोर की दर्दनाक मौत हो गई तो वही घटना में उसकी 2 वर्षीय बहन गंभीर रूप से घायल हो गई, घटना के बाद जहां एक ओर परिजनों में कोहराम मचा हुआ है तो
वही पुलिस ने घटना की जानकारी जुटाने के साथ ही फरार हुए बाइक सवार की तलाश शुरू कर दी है ,आपको बता दें कि रामनगर के ग्राम सावल्दे पश्चिम निवासी मदन सिंह का 8 वर्षीय पुत्र पवन अपनी दो वर्षीय बहन अनुष्का के साथ गांव में ही सड़क किनारे एक नल पर पानी भरने के लिए गया था मौके पर मौजूद ग्रामीणों का कहना है कि इसी बीच एक बुलेट बाइक सवार तेज लापरवाही से बाइक चलाते हुए आया और उसने इन दोनों मासूम भाई बहनों को जोरदार टक्कर मार दी जिसमें दोनों भाई-बहन गंभीर रूप से घायल हो गए
जिन्हें मौके पर मौजूद ग्रामीण व परिजन उपचार के लिए तुरंत सरकारी अस्पताल ले आये जहां चिकित्सकों ने पवन को मृत घोषित कर दिया तो वहीं उसकी मासूम बहन अनुष्का के सिर में गंभीर चोटें आई है जिसका अस्पताल में उपचार चल रहा है ,घटना के बाद बताया जाता है की बाइक सवार मौके पर बाइक छोड़कर फरार हो गया घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और पुलिस ने घटना की जानकारी जुटाने के साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है।


