उपरोक्त विषयक आपको सादर अवगत कराना है कि आपके पत्र के पत्रांक संख्या AB-30-24 दिनांक 11.12.2024 जो मुझे संबोधित पद त्याग पत्र स्वीकार करने हेतु प्रेषित किया गया है उक्त को संज्ञान में लेते हुए
मेरे द्वारा जारी पत्र के पत्रांक संख्या ABVP-01/24 दिनांक 13.12.2024 को प्रदेश के समस्त जिला अध्यक्षों से उक्त विषय पर अपनी स्पष्ट आख्या (त्याग पत्र स्वीकार एवं अस्वीकार) मुझे उपलब्ध कराने हेतु जारी किया गया था। परिणाम स्वरूप प्रदेश के अधिकांश जनपद अध्यक्षों के द्वारा अपना मंतव्य मुझे अपने लेटर पैड पर प्रेषित किया है जिसका अध्ययन करने के पश्चात यह निष्कर्ष प्राप्त हुआ है कि अध्यक्ष श्री अभिषेक भट्ट जी का 3 वर्ष का कार्यकाल मार्च 2025 में पूर्ण होने जा रहा है, इस कार्य अवधि में प्रदेश अध्यक्ष व उनकी कार्यकारिणी के द्वारा संगठन कार्य हेतु भरसक प्रयास किया गया है किन्तु उसका वांछित परिणाम प्राप्त नहीं हुआ। संगठन हित एवं 4500 अतिथि शिक्षकों के भविष्य को मध्य से रखते हुए जिलाध्यक्षों द्वारा अभिषेक भट्ट जी को मार्च 2025 तक बने रहने की सहमति प्राप्त हुई है।
अतः मैं श्री अभिषेक भट्ट जी के द्वारा दिनांक 11.12.2025 को दिए गए पद त्याग पत्र को संगठन हित में अस्वीकार करता हूं साथ ही यह भी निवेदन है कि वे प्रदेश कार्यकारिणी के साथ मिलकर उपरोक्त अवधि तक निरंतर प्रयास करते रहें ताकि संगठन
हित में किए गए कार्यों के इच्छित परिणाम प्राप्त किया जा सके।


