उत्तराखंड केदारनाथ उपचुनाव से आई बड़ी खबर
पहले राउंड में बीजेपी प्रत्याशी आशा नौटियाल 430 वोटो से आगे
पोस्टल बैलेट से 1190 से अधिक मत पड़े हैं. बता दें कि केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव में कुल 58.89 प्रतिशत मतदान हुआ है. केदारनाथ विधानसभा में वोटरों की संख्या 90,875 है. जिनमें 45,956 महिला वोटर और 44,919 पुरुष वोटर हैं. केदारनाथ उपचुनाव में 53,513 वोटरों ने अपने वोट का प्रयोग किया. जिसमें 28,345 महिला और 25,168 पुरुष वोटर ने मदाधिकार का प्रयोग किया

