देहरादून
उत्तराखंड के अटल उत्कृष्ट स्कूलों को मिलेंगे 421 नए शिक्षक
करीब तीन साल बाद अटल उत्कृष्ट स्कूलों को मिलने जा रहे हैं नए शिक्षक
विभागीय चयन परीक्षा से चुने गए शिक्षकों को चार जून के बाद दी जाएगी तैनाती
पिछले वर्ष 2300 से ज्यादा शिक्षकों ने अटल स्कूलों में सेवाएं देने के लिए दी थी परीक्षा
चुनाव आचार संहिता लागू होने से शिक्षकों की तैनाती की रुकी हुई थी प्रक्रिया
राज्य के 189 अटल स्कूलों में एलटी और प्रवक्ता कैडर में 3318 पद हैं स्वीकृत

