उधम सिंह नगर के District Judge प्रेम सिंह खिमाल देहरादून के District Judge बना दिए गए हैं.उनको प्रदीप पन्त की जगह भेजा गया.High Court ने आज 5 DJ समेत तमाम ADJ और DJ स्तर के अन्य न्यायिक अधिकारियों के तबादले कर दिए.अरविन्द कुमार को शासन में अपर सचिव (न्याय) बनाया गया है.
प्रेम सिंह खिमाल शासन में न्याय-विधि महकमे में अपर सचिव और सचिव का ओहदा संभाल चुके हैं.उनकी जगह हरिद्वार के DJ सिकंद कुमार त्यागी को उधम सिंह नगर भेजा गया है.उनकी जगह हरिद्वार में प्रशांत जोशी को भेजा गया है.वह Food Safety Appellate tribunal में Presiding Officer थे.
चम्पावत की DJ कहकशां खान को HC-नैनीताल में (Registrar-Vigilance) Post कर दिया गया है.चमोली के DJ अनुज कुमार संघल को चम्पावत में कहकशां की जगह भेजा है.वह चमोली में Attached थे.उनका निलंबन ख़त्म कर दिया गया है.काशीपुर के ADJ रितेश कुमार श्रीवास्तव को उधमसिंह नगर में ही ADJ (First) बना दिया गया है

